जगदलपुर/बस्तर न्यूज
संत शिरोमणि सेन महाराज का जीवन समाज के लिए आदर्श है। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प हम सबको लेना चाहिए। उनकी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे निमंत्रित करने के लिए मैं व्यक्तिगत स्तर पर समाज का ऋणी हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समस्त समाजों को भूमि व भवन बनाने के लिए जैसी पहल की है, उसके लिए समस्त समाज व जन उनके प्रति स्नेही भाव रखते हैं। सेन समाज को भी शहर के भीतर सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटित की गई है।
संत शिरोमणि के जीवन पर प्रकाश डालते श्री जैन ने कहा कि प्रभु भक्ति में सेन महाराज अत्यधिक लीन रहते थे। एक दिन स्वयं भगवान उनकी जगह राजा की सेवा करने पहुंचे थे। उनकी सेवा से तत्कालीन राजा काफी प्रभावित हुए थे। रेखचन्द जैन ने समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर एमआइसी सदस्य सुशीला बघेल, ललिता राव, श्वेता बघेल, हेमंत देवांगन, चन्द्रभान झाड़ी, सेन समाज के प्रदेश महामंत्री किशन सेन, जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर, महेंद्र श्रीवास, जितेंद्र ठाकुर, सरोज श्रीवास, गणेश ठाकुर, बी श्रीनु राव, गौरीशंकर श्रीवास, आसाराम सेन, रघु प्रसाद सेन, संजय श्रीवास, रामेश्वर ठाकुर, संगीता श्रीवास, काजल शांडिल्य, जगमोहन ठाकुर, संरक्षक भास्कर राव, राजू राव, राधेश्याम श्रीवास, राधेश्याम ठाकुर, सियाराम ठाकुर समेत सेन समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।