दंतेवाड़ा । जिले में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है । जिसका जायजा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर किया। नंदनवार ने अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर डुबान वाले इलाकों के रहवासी हेतु आवश्यक राहत सहयोग की तैयारी करने निर्देश दिए है। इसके साथ ही अवरुद्ध क्षेत्रों में मैदानी स्तर के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। साथ ही बाढ़ आपदा दल को भी तैयार रखने कहा।
आंशिक क्षति होने पर प्रभावितों को दिया जाएगा मुआवजा
कलेक्टर ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। अवरुद्ध मार्गों में ग्रामीणों को सड़क पार करने जोखिम उठाने के लिए मना किया गया । इसके साथ ही जिले में बारिश से भरे नदी-नाले और पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी होने पर किसी भी स्थिति में पार नहीं करने ग्रामीणों को अवगत कराया गया।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंशिक क्षति होने पर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा ।
इस दौरान अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम शिवनाथ बघेल, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।