जगदलपुर/बस्तर न्यूज
सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 555वीं जयंती (प्रकाश पर्व) को सिक्ख समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री गुरु नानक देव जयंती पर श्री गुरु सिंघ सभा की ओर से न्यू बस स्टैण्ड के पास स्थित गुरुद्वारा में अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया था। 48 घंटे के पाठ के बाद कीर्तन शुरू हुआ। सिक्ख समुदाय के श्रद्धालु बड़ी संख्या में गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेक कर अरदास किया। श्री गुरु नानक देव जयंती पर आयोजित लंगर में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
नगर के शांति नगर वार्ड स्थिति गुरूद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंजाब नानकसर से पहुंचे जत्था के भाई मनदीप सिंह ने जीवन में गुरू के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सज्जन गुरु अपने शिष्य को भी सज्जन बना देता है। गुरु नानक जी की शक्ति अनोखी थी, उन्होंने लोगों को मानवता, एकता और भक्ति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने अपने विचार से संगत को निहाल कर दिया। इस अवसर पर किर्तन के दौरान वाहे गुरु, वाहे गुरु गाकर सभी को भक्ति में डूबो दिया। अरदास के बाद लंगर में प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। गुरुनानक जयंती पर विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने गुरुदारे पहुंचकर गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद लिया।
सिक्ख समाज जन सेवा में हमेशा आगे रहा है : विधायक
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय विधायक किरण सिंह देव भी आज गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेक कर सभी को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सिख सामाजिक सेवा में हमेशा आगे रहता है। सिख समाज कभी भी, कोई भी विपत्ति में सेवा करने में पीछे नहीं रहता है।
इसलिए कहा जाता है प्रकाश पर्व
गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार अमरिक सिंह ने बताया कि नानक देव ने पूरे जीवन में दूसरों के हित के लिए काम किए। नानक देव ने दूसरों के जीवन को संवारने के लिए अपने पारिवारिक जीवन और सुख की चिंता नहीं की, वे बस दूसरे लोगों के जीवन में प्रकाश भरते रहे। इसलिए सिख समुदाय उनके जन्मदिवस को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं।
बच्चों के बीच पगड़ी बांधो प्रतियोगिता हुआ
गुरुवार शाम को गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर पगड़ी बांधो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता अलग-अलग दो आयु वर्गों में 0 से 12 तथा 12 से 20 वर्ष के बच्चों के बीच में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्री गुरु सिंघ सभा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
गुरुद्वारा में रात को भी होगा शब्द कीर्तन
आज रात 9:00 से 10:00 तक हजूरी राजी कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे 10:00 से 12:00 तक भाई मनदीप सिंह का रागी तथा कीर्तन द्वारा किया जाएगा। तथा रात 12:00 समाप्ति होगी।
गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती के अवसर पर समाज की बेटी खुशी खन्ना ने गुरुद्वारा की प्रति छाया धागे से बना कर गुरुद्वारा कमेटी जगदलपुर को भेंट की ।