Raipur

छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 14 पदक जीते

रायपुर/बस्तर न्यूज

थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन के तत्वावधान में थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ तेलंगाना द्वारा 11वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन हैदराबाद (तेलंगाना) में 25 से 27 जून 2025 तक किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 14 पदक जीत कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर. संजय कुमार पुलिस अधीक्षक, हैदराबाद थे। पुरुस्कार वितरण थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन अध्यक्ष डॉ कुलदीप सुमनाक्षर, सचिव रविंदर सिंह और आयोजक मो फ़रीदउद्दीन द्वारा किया गया।

इस चैंपियनशिप में 8 राज्यों के लगभग 150 खिलाड़ी, अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें छग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 06 स्वर्ण, 07 रजत पदक और 01 काँस्य पदक जीता।

प्रतियोगिता में महाराष्ट्र टीम 98 अंक लेकर प्रथम स्थान पर, 52 अंक लेकर छत्तीसगढ़ टीम द्वितीय स्थान पर और 45 अंक लेकर तेलंगाना तृतीय स्थान पर रही। जिसके लिए उन्हें क्रमशः चैम्पियन ट्रॉफी, फर्स्ट & सेकण्ड रनर अप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वही छग थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन का खेलों में समर्पण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

दंतेवाड़ा के पदक विजेता खिलाड़ी
कु नूपुर ठाकुर – स्वर्ण पदक
कु छाया नाग – स्वर्ण पदक
कु नेहल ठाकुर – रजत पदक

कांकेर से पदक विजेता खिलाड़ी
आदित्य जंघेल – स्वर्ण पदक (प्रो फाइट टाइटल बेल्ट विजेता)
युवराज चंद – स्वर्ण पदक
आदित्य सिंह निवरे – रजत पदक

रायपुर से पदक विजेता खिलाड़ी
कु प्रियंका साहू – स्वर्ण पदक
कु मानसी तांडी – रजत पदक
कु दीपाली बघेल – रजत पदक

बालोद के पदक विजेता खिलाड़ी
गोपाल यादव – स्वर्ण पदक
भमण कुमार सिन्हा – रजत पदक
चन्द्रकान्त साहू – रजत पदक
कु रागिनी साहू – रजत पदक
कु पूजा – काँस्य पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *