जगदलपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ गर्ल्स एनसीसी बटालियन परचनपाल के तत्वावधान में महिला पतंजलि योग समिति द्वारा एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को योग, प्राणायाम एवं ध्यान के माध्यम से मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाना रहा।
शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया। योग सत्र में विभिन्न आसनों, प्राणायाम विधियों एवं ध्यान अभ्यास को आत्मसात करते हुए उन्होंने योग के महत्व को प्रत्यक्ष अनुभव किया। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को निरोगी जीवनशैली अपनाने और योग के प्रति जागरूक बनाने का संदेश दिया गया।यह आयोजन युवाओं में योग के प्रति बढ़ती हुई रुचि का प्रमाण है तथा ऐसे शिविर उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। शिविर में महिला पतंजलि योग समिति की प्रशिक्षक श्रीमती मान कोरम एवं श्रीमती हेमा शर्मा ने छात्राओं को योग की विभिन्न विधाओं के अभ्यास के साथ साथ उसके वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक लाभों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर कर्नल चंचल दास गुप्ता, सब मेजर धर्मेंद्र सिंह, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सुषमा भगत, सेकंड ऑफिसर सुनीता मरकाम एवं श्रीमती सीता केवट उपस्थिति रही।