जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिले में अवैध प्रवासियों की जांच करने की मांग को लेकर सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सक्षम जिला मंत्री शुभम गुप्ता ने बताया कि पूर्व में सक्षम ने मुसाफिरी जांच व किरायानामे की जांच करने पुलिस विभाग से मांग की थी। लेकिन जैसा कि अभी ज्ञात है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अवैध प्रवासियों की जांच कर उन्हें अपने मुल्क वापस भेजने के लिए 30 दिन की अवधि तय कर सभी राज्यों को आदेश पारित किया है।
इसी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ सीमा से लगे राज्य ओडिशा द्वारा बहुत बड़ी मुहिम चलाई गई और कई अवैध लोगों को वापस भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के कई क्षेत्रों में फिर से कई लोगों के आने की जानकारी मिल रही है। ऐसे में सक्षम ने एक बार फिर मुसाफिरी और किरायानामे की व्यापक स्तर पर जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में परिस्थितियां नाजुक बनी हुई हैं और ये अंदेशा भी बना हुआ है कि इससे किसी अप्रिय घटना को बढ़ावा मिल सकता है, जो सामाजिक समरसता के ताने-बाने को तहस-नहस कर सकती है और जिले की शांति व्यवस्था को भी प्रभावित कर सकती है। ऐसे में एक सप्ताह के अंदर मुसाफिरी व किरायानामे की जांच करने की मांग सक्षम ने करते हुए ये चेतावनी भी दी है कि यदि पुलिस विभाग इस पर पहल नहीं करता है, तो सक्षम को इसके लिए अभियान चलाने बाध्य होना पड़ेगा।
इस दौरान सक्षम अध्यक्ष कुणाल चालीसगांवकर, संतोष भदौरिया, भवानी प्रसाद सतपथी, डिंपू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
द्वारा : ऋषि भटनागर