रायपुर/बस्तर न्यूज
श्री गुजराती उ.मा. शाला की कक्षा 8वीं का छात्र आदर्श पाण्डेय ने 8वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शिक्षा विभाग द्वारा रायपुर जिले की घोषित प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान प्राप्त कर संस्था एवँ शाला को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि लगभग 35 वर्षों बाद श्री गुजराती उ. मा. शाला रायपुर का कोई विद्यार्थी किसी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान बनाया है। आदर्श पाण्डेय ने 600 में से 575 अंक प्राप्त कर 95.83% अंक प्राप्त किये हैं। आदर्श ने सभी विषयों में विशेष योग्यत प्राप्त की है।
आदर्श पाण्डेय की उपलब्धि पर प्रबन्ध समिति अध्यक्ष नारायण भाई पटेल, उपाध्यक्ष अशोकभाई पटेल, सचिव द्वय दिनेश भाई पटेल, हेमन्त गोहिल, सह सचिव प्रवीण भाई पटेल, जयेश भाई पिथालिया सहित अन्य सदस्यों, प्राचार्य अनीस मेमन, प्रथम सहायक वन्दना संघवी ने आदर्श के माता पिता सहित सम्पूर्ण शाला परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।