जगदलपुर/बस्तर न्यूज
श्री पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में पहली बार दो दिवसीय सिंधी बैडमिंटन लीग मैच प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में शुरू किया गया।
सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाज सदस्यों में हर्ष है इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम सिंधी बैडमिंटन मैच को लेकर, समाज सदस्यों द्वारा अंडर 16 मैच के लिए, वरिष्ठ सदस्यों के लिए बैडमिंटन मैच एवं महिलाओं के लिए भी बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया। आज कुल 25 बैडमिंटन मैच हो गए, जिसमे पुरुष वर्ग में क्वाटर फाइनल में आकाश मटलानी, हर्ष दण्डवानी, हार्दिक राजपाल, सुनील तीर्थानी पहुँच गए। महिला बैडमिंटन में सेमीफाइनल में सौम्या चंदवानी, अंकित मटलानी, रुचि दुल्हानी, मेहर बुलवानी पहुँचे। कार्यक्रम में साई झूलेलाल प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलन कर पल्लव, झूलेलाल साई के जयकारों के साथ ही बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सफिरा साहू ने कहा सिंधी समाज लगातार जहाँ सामाजिक कार्यो को कर ही रहे, वही अब खेल के प्रति भी सिंधी समाज के सभी वर्गों में प्रसन्नता दिख रही, महत्वपूर्ण यह लग रहा कि खेल आयोजन में भी महिलाओं भाग ले रही प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर आयोजन के विशिष्ट अतिथि संजय पांडे, यशवर्द्धन राव, उधाराम मूलचंदानी, संजय विश्वकर्मा, सुनील खेन्डुलकर, राजेश त्रिपाठी, संजय नत्थानी, राम नरेश पांडे, चंद्रा देवी नवतानी, समाज से सुनील दण्डवानी, हरेश नागवानी, बृजलाल नागवानी, सुरेश मेठानी, राजेश दुल्हानी, बसन्त मेघानी, सुनील तीर्थानी, यश मेठानी, गौरव लालवानी, रविन्द्र हेमनानी, निशांत मटलानी, जितेंद्र नागरानी, आकाश दुल्हानी, योगेश मेठानी, डब्बू प्रेमचंदानी, सतीश दुल्हानी, सचिन लालवानी, रवि कोटवानी, पायल मूलचंदानी, ऋचा नानकानी, सीमा आहूजा, रेखा दुल्हानी, रेशमा भोजवानी, प्रीति लालवानी आदी समाज सदस्यों की उपस्थिति थे।