जगदलपुर/बस्तर न्यूज
पर्यावरण प्रेमियों के लिए विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2025 को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पर्यावरण उप समिति के द्वारा वृक्षारोपण को प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए वृक्षारोपण डिजिटल प्रसार का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
इसके अंतर्गत सभी व्यक्ति, परिवार, संस्थान भाग ले सकते हैं। भाग लेने वाले 5 जून को जो भी पौधा लगाए हैं, वह पौधा ट्री गार्ड बाउंड्री लाइन आदि से सुरक्षित हो। उसकी तस्वीर लेकर पर्यावरण उप समिति को भेज सकते हैं। ऐसे सभी पर्यावरण प्रेमियों को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पर्यावरण उप समिति आगामी दिनों में आयोजित पर्यावरण संबंधी गतिविधियों में सम्मिलित करेगी। ऐसे पौधे के अधिकतम तीन से चार फोटो तथा 30 सेकंड तक का वीडियो बनाकर भेज सकते हैं।
इसका उद्देश्य सभी पर्यावरण प्रेमियों को एक मंच प्रदान करना तथा संपूर्ण बस्तर को हरियाली से आच्छादित करना है। इसके लिए पर्यावरण उप समिति के सचिव मनीष अहीर मोबाइल नंबर पर 7000299986 संपर्क कर सकते हैं, अथवा फोटो भेज सकते हैं।