जगदलपुर

भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजित योग शिविर में उपचार भी मिलेगा

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

भारतीय सिंधु सभा व पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में 10 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर सिंधु भवन में होना हैं। इस योग शिविर में आसाध्य रोग व जटिल बीमारियों का घरेलू इलाज भी बताया जाएगा। सिंधु भवन में होने जा रहे निःशुल्क योग शिविर के साथ प्रतिदिन जांच व उपचार भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम संबंधित बैठक सिंधु भवन में आहूत की गई जहाँ आयोजन समिति गठित की गई।

जिसमें योग शिविर के संरक्षक उधाराम मूलचंदानी, गोवर्धन दास नवतानी, राजाराम नवतानी, कैलाश दंडवानी, पुष्पा मनवानी, चंद्रा देवी नवतानी अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी उपाध्यक्ष दीपक वासवानी सचिव किशोर मनवानी, सहसचिव विजय बसंतवानी, कोषाध्यक्ष बृजलाल नागवानी स्वागत समिति संजय नात्थानी, विशाल दूल्हानी, डुला लछवानी, रविंद्र हेमनानी, प्रिया नवतानी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान देंगे।

भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी इस निःशुल्क योग शिविर को पतंजलि योग समिति के योगगुरु डाक्टर मनोज पानीग्राही व सहयोगियों द्वारा संचालित होगा। सिंधु भवन में शिविर 10 दिवसीय होगा जो 21 अप्रेल से 30 अप्रेल तक, समय प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक होगा।

पतंजलि योगगुरु मनोज पानीग्राही ने बताया कि इस निःशुल्क योग शिविर में महत्वपूर्ण योग के साथ साथ आसाध्य रोग व जटिल बीमारियों का उपचार भी किया जाएगा। इस प्रकार का शिविर शहर का पहला निःशुल्क योग शिविर होगा जहाँ प्रतिदिन रोग संबंधित जांच किया जाना, रक्तचाप, शुगर, थायराइड, मोटापा व वजन कम करना, शायनस, सर्दी खासी, बुखार, जोड़ो का दर्द, अनिद्रा व अन्य स्वास्थ्य संबंधित रोगों का मिट्टी पट्टी से उपचार करेंगे। इस योग शिविर में 10 वर्ष से ऊपर के बच्चों को जरूर शामिल होना चाहिए क्योंकि शुरू से बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधित खानपान की जानकारी मिलेगी ताकि सदैव बच्चे तंदरुस्त रहे। इस विशेष योग शिविर में जिन्हे कुछ सालो से बीमारिया हैं, वे जरूर योग शिविर में शामिल भाग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *