जगदलपुर/बस्तर न्यूज
भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स जिला संघ द्वारा आज शहर में प्याऊ घर का उद्घाटन महापौर एवं जिला मुख्य आयुक्त भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स संजय पाण्डे के हाथों किया गया। स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जगदलपुर के बाहर और महारानी लक्ष्मी कन्या क्रमांक 2 स्कूल के सामने गीदम रोड में प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया है। शहर सहित 6 विकासखंडों में आज प्याऊ घर खोला गया। बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्याऊ घर खोले जाने से राहगीरों को इससे राहत मिलेगा। महापौर संजय पाण्डे ने कहा जरूरत पड़ने पर शहर के संजय मार्केट सहित कुछ स्थानों पर प्याऊ घर खोला जाएगा।
इस अवसर पर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, निगम के एमआईसी मेंबर सुरेश गुप्ता, निर्मल पाणिग्रही, संजय विश्वकर्मा, लक्ष्मण झा, पारुल बोथरा, प्रकाश झा, पंकज आचार्य, अभिलाष, राज पाण्डे, नवीन बोथरा, जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुधा परमार, जिला सचिव लिलेश देवांगन, जिला संगठन आयुक्त दशरू राम यादव, श्रीमती मीरा हिरवानी, अनिल शुक्ला, गिरवर रावटे, नवीन ठाकुर, विजय चंद्राकर एवं गाइडर श्रीमती जमुना ठाकुर , जयंती लोहाना, रूमा निकहत, किरण यादव, प्राचार्य मनीषा खत्री, श्रीमती मदनकर, संजीव शील सहित विभिन्न स्कूलों के स्कॉउट् गाइड उपस्थित रहे।