जगदलपुर

विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य पर मन को स्थिर करने लोगों ने किया ध्यान

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब, बस्तर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं आर्ट ऑफ़ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क ध्यान सत्र का आयोजन स्थानीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागृह टाउन हॉल में किया गया । यह ध्यान सत्र आर्ट ऑफ़ लिविंग के छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक समन्वयक मोहम्मद अमीन लीला ने लिया।

रोटरी क्लब अध्यक्ष सीए विवेक सोनी द्वारा स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्भोदन दिया गया । बस्तर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से वरिष्ट उपाध्यक्ष विमल बोथरा जी ने अध्यक्षीय एवं स्वागत भाषण दिया । इसके पश्चात मोहम्मद अमीन लीला द्वारा ध्यान के बारें में बहुत सारी जानकारी दी जैसे ध्यान क्या होता है, ध्यान कैसे करते है, ध्यान का महत्व क्या है । इसके पश्चात श्री श्री रविशंकर के आवाज़ में ध्यान कराया गया । ध्यान के बाद अमीन लीला को मोमेंटो दे कर सत्कार किया गया। वहाँ उपस्थित सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किए एवं आयोजकों खूब सराहना भी की और कहा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर जगदलपुर में होते रहने चाहिए । इस कार्यक्रम में करीब शहर के लगभग 200 लोग उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के चेयरमैन विजय हेलीवाल थे । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कागोत ने दिया। कार्यक्रम में सभी समाज के प्रतिनिधि गुजराती समाज, अग्रवाल समाज, आंध्र समाज, जैन समाज, बालाजी टेम्पल कमेटी, पंजाबी समाज, सिंधी समाज के प्रतिनिधियों का सम्मान एवं स्वागत भी किया गया । साथ ही पुलिस बल, सीआरपीएफ के जवान भी इस सत्र ला लाभ लेने उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष विवेक सोनी, सह सचिव सौरभ अरोड़ा, दिनेश कागोट, कमलेश गोलेछा, नवरत्न जलोटा, संदीप पारख, अमित जैन, विवेक जैन, श्रीधर मद्दी, अश्विनी मग्गू, जे पी एस अहलूवालिया, बस्तर चैम्बर से विमल बोथरा, दीपक भानुशाली, वाहिद लीला, आर्ट ऑफ़ लिविंग से दीपक अग्रवाल, सोनिया कुशवाहा, बबलू भैया, नीलिमा मग्गू, विकास चौहान, श्रीवास्तव भैया, शालिनी, रोटरी की युवा इकाई रोटरेक्ट क्लब एवं जूनियर चैम्बर से भी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *