जगदलपुर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छेदीलाल ठाकुर की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गई

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय राजीव भवन जगदलपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर छेदीलाल ठाकुर की 67 वीं पुण्यतिथि सादगीपूर्ण मनाई गई। उन्हें नमन करते हुए संगोष्ठी सभा में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बैरिस्टर छेदीलाल जी के योगदान को याद कर उन्हें नमन करते कहा कि युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में बैरिस्टर छेदीलाल ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। छेदीलाल ठाकुर बहुमुखी प्रतिभा के धनी माने जाते है। महात्मा गांधी के आह्वान पर वे वकालत छोड़कर असहयोग आंदोलन को मजबूत करने में लग गए ।छग के बिलासपुर अंचल में जागृति फैलाने के लिए उन्होंने रामलीला के मंच से राष्ट्रीय रामायण का अभिनव प्रयोग किया। छेदीलाल जी सेवा समिति के माध्यम से युवकों को संगठित किया। सविनय अवज्ञा आंदोलन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में यशवर्धन राव, सतपाल शर्मा, गौरनाथ नाग, नरेन्द्र तिवारी, अवधेश झा, जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, शहनवाज खान, महेश ठाकुर, अंकित सिंह, शादाब अहमद, अभिषेक नायडू, नीलम कश्यप, रजत जोशी, एसनीला, निकेत झा, राजेंद्र ठाकुर, हरिनाथ नायक, हरदास बघेल, अफरोज बेगम, आनंद शर्मा, रविशंकर तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *