जगदलपुर

आर्ट डायरेक्टर के आकस्मिक निधन पर बस्तर के कलाकारों ने भी शोक व्यक्त की

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

शहर के युवा कलाकार मनीष श्रीवास्तव 2008 से 2012 तक मुंबई में रहकर उन्होंने कई टीवी सीरियल और विज्ञापन में काम किया है जिसमें मुंबई के कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में भी उन्होंने एक स्टार अवार्ड कार्यक्रम में डांस का कार्यक्रम किया था । वही उनकी मुलाकात मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई से हुई थी । कल अचानक नितिन देसाई के दुखद मृत्यु की खबर सुनकर पूरे बॉलीवुड के साथ-साथ मनीष भी आश्चर्यचकित हैं, कि यह कैसे हुआ ? उन्होंने बताया कि उन्होंने मुंबई के कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में नितिन देसाई सर से 2018 में मुलाकात की थी जो कि बहुत सरल स्वभाव और मिलनसा हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे । उनका इस तरह अचानक चले जाना लोगों को आश्चर्य कर रहा है । उन्होंने बतौर आर्ट डायरेक्टर फिल्म लगान, बाजीराव मस्तानी, जोधा अकबर, प्रेम रतन धन पायो, संजू, एक्शन रिप्ले आदि बहुत सी फिल्मों में से सेट डिजाइन किया । उनकी अकस्मात मृत्यु से पूरे बॉलीवुड और देश के लोग स्तब्ध हैं । कर्जत स्थित उनकी एनडी स्टूडियो में देश-विदेश से पर्यटक काफी संख्या में देखने आते हैं। जहां भव्य सेट बना हुआ है और रोज वहां डांस शो का भी आयोजन किया जाता है । जिसमें नितिन देसाई जी खुद लोगों से आकर रूबरू होते थे ।

पूरे देश के साथ बस्तर के कलाकार जी. एस. मनमोहन, निर्मल सिंह राजपूत, हिमांशु शेखर झा, खुर्शीद खान, नरेन्द्र पाढ़ी, रतन पवार, राजेश मोहंती, सन्तोष मोहंती, सरजीत सिंह बख्शी, शिव शंकर पिल्लई, अविनाश प्रसाद, मनीष श्रीवास्तव, विक्रम सोनी, महेंद्र सिंह ठाकुर, प्रशांत दास, राजेश श्रीवास्तव, भूमिका निषाद, जितेंद्र सिंह, राकेश यादव, नीलिमा मानिकपुरी सहित अन्य कलाकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *