दंतेवाडा। नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान प्र.आरक्षक सन्नूराम कारम को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए ससम्मान श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात हो कि ग्राम तिमेनार, पोस्ट व थाना मिरतुर, के रहने वाले माओवादियों से लोहा लेते हुए प्रधान आरक्षक सन्नू राम कारम शहीद हो गए थे। पुलिस लाइन ग्राउंड कारली आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में विधायक चैतराम अटामी, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर मयंक राजेश पात्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।
प्र.आरक्षक सन्नूराम कारम का जन्म 20 नवंबर 1991 को हुआ था और वे 17 अक्टूबर 2019 को पुलिस बल में शामिल हुए थे, उन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका यह बलिदान सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।