दंतेवाड़ा

प्राकृतिक सौंदर्य से जुड़ने के लिए केशकुंड ट्रैक का हुआ आयोजन

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज

वन विभाग दंतेवाड़ा द्वारा जिलेवासियों को प्रकृति से जोड़ने तथा स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर सप्ताह ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बारसूर स्थित केशकुंड में तीन किलोमीटर लंबा ट्रैक आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, स्कूली बच्चों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने घने जंगलों, पथरीली पगडंडियों और शांत जलप्रपातों के बीच प्रकृति की गोद में चलते हुए मनोरम दृश्यों का अनुभव किया। वन विभाग द्वारा मार्ग में सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए थे तथा प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता के महत्व से भी अवगत कराया गया।

वनमंडलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयोजन लोगों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और स्थानीय पर्यटन स्थलों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के ट्रैक नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे। केशकुंड ट्रैक न केवल ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए एक रोमांचकारी अनुभव साबित हुआ, बल्कि यह सामुदायिक सहभागिता और पर्यावरणीय शिक्षा का प्रभावी माध्यम भी बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *