दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
शौर्य स्मृति कप क्रिकेट मैच में कल सद्भावना मैच खेले गए जिसमे पहला मैच प्रेस XI और जनप्रतिनिधि XI के मध्य खेला गया । जिसमे प्रेस XI ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 49 रन बना सकी, जिसका पीछा करते हुए जनप्रतिनिधि XI ने मात्र 1 विकेट खो कर आसानी से हासिल कर लिया, जनप्रतिनिधि XI के टीम से दंतेवाड़ा विधायक माननीय चैतराम अटामी, नन्द लाल मुड़ामी, कुणाल ठाकुर, सुमित भदौरिया, राजा शर्मा, अजय अवस्थी आदि लोगो ने शिरकत की, इस मैच में दंतेवाड़ा विधायक ने कॉमेंटेटर के रूप में पूरे मैच में कमेंट्री की और पूरे मैच के दौरान अपने टीम का हौसला भी बढ़ाया।
इस मैच के बाद दूसरा सद्भावना मैच पुलिस टीम और कलेक्ट्रेट टीम के मध्य खेला गया । जिसमे जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय आमने सामने थे, कलेक्टर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खो कर 64 रन बनाए और कलेक्ट्रेट की टीम को 65 रनो का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए कलेक्ट्रेट की टीम निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खो कर 47 रन ही बना सकी और पुलिस टीम ने इस मैच को 17 रनो से जीत लिया, इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच पुलिस टीम से डीएसपी आशीष नेताम रहे जिन्होंने हरफनमौला खेल दिखाते हुए बल्लेबाजी में 18 गेंदों में 26 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुवे 2 ओवर में 8 रन दे कर 3 विकेट लिए।