दंतेवाड़ा

नक्सल प्रभावित क्षेत्र की गर्भवती महिला को सुरक्षाबलों ने पहुंचाया अस्पताल

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा के लोहागाँव व आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की आम सूचना प्राप्त हुई थी।

उक्त सूचना पर कपिल चंद्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, किरंदुल के नेतृत्व में डीआरजी व बस्तर फाइटर का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे । आज वापसी के दौरान घोर नक्सल प्रभावित ग्राम लोहा गाँव में एक गर्भवती महिला जो प्रसव पीड़ा से व्याकुल थी । और उनका गाँव किरंदुल अस्पताल से लगभग 10 किलोमीटर दूर है, वो तत्काल अस्पताल जाने में असमर्थ थे । उपरोक्त परिस्थिति को देखते हुए ग़स्त पर गये हुए जवानों व बस्तर फाइटर के महिला आरक्षकों द्वारा तत्काल सहायता पहुँचाते हुए डोली का निर्माण करके गर्भवती महिला को उनके घर वाले व जवानों द्वारा डोली को कंधे पर उठाकर लगभग 10 किलोमीटर पैदल चल कर किरंदुल अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए भर्ती कराया गया है । आज जवानों द्वारा थकान के बावजूद मानवता का परिचय दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *