दंतेवाड़ा

प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

दन्तेवाड़ा/बस्तर न्यूज

जिले में अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा, अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन, श्रीमती उन्नति ठाकुर एसडीओपी के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।

कल मुखबीर से सूचना मिली थी कि, गुमडा रोड हाउरनार मोड के पास दो व्यक्ति जिनका नाम वीर कुमार झा और हितेश बेंजाम प्रतिबंधित नशीली सिरप अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखे हुये है, सूचना पर गीदम थाना पुलिस द्वारा त्वारित कार्य करते हुए वैधानिक कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक निर्मल वर्मा, सउनि पंकजधर,, प्रआर बीरेन्द्र नाग, आर. भील कुमार नाग आदि की  टीम रवाना की गई। घटना स्थल गुमडा रोड हाउरनार पहॅुचकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया । उनकी तलाशी लेने पर दोनो के कब्जे से अवैध नशीली सीरफ मिला। वीर कुमार झा और हितेश बेंजाम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर आज आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दन्तेवाडा के न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *