किरन्दुल/बस्तर न्यूज
दूरस्थ आदिवासी स्थानों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य के तहत आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेडकिरन्दुल द्वारा ज्ञान ज्योति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें विशेष रूप से पिछड़े आदिवासी क्षेत्र के वंचित छात्रों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित करते हुए शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय विद्यानगर किरन्दुल में चयनित टॉपर छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। जिसमें कोड़ेनार, कड़मपाल, किरन्दुल विद्यानगर, किरन्दुल पटेलपारा, मदाड़ी, पीरनार, मड़कामीरास, समलवार, हिरोली, गुमियापाल एवम कुटरेम के 39 विद्यार्थियों को साईकिल वितरित किया गया । उनकी शिक्षा जारी रहे और स्कूल में ड्रॉपआउट कम हो और अन्य छात्रों को भी बढ़ावा मिले इस प्रकार की सुविधा मेधावी छात्रों को अपने उच्च अध्ययन को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है।
इस मौके पर एएमएनएस जीएम आइवीवीएस प्रसाद, सीएसआर प्रमुख डॉ तेजप्रकाश, गोविंद राजू, श्रीनिवास राव, भाजपा महामंत्री कामों कुंजाम, दीनानाथ ठाकुर, राजू छालीवाल, समलवार सरपंच सुखराम, प्राचार्या उमा ठाकुर, शंकर चौधरी, हीरालाल बेलसरे, कविता वर्मा, माधव राव एवम अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।