जगदलपुर/बस्तर न्यूज
कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि असलम पिता गौस उम्र लगभग 12 वर्ष, नाम का बालक खुला आश्रय गृह में कुछ दिनो से आश्रय लिया था, आज बिना किसी को बताये आश्रम से कही चला गया है।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक, अजाक/क्राईम नासिर बाठी एवं उप पुलिस अधीक्षक, नोडल सायबर सेल श्रीमती गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला व निरीक्षक श्रीमती माधुरी नायक के नेतृत्व में उपनिरी. होरीलाल नाविक, सउनि. दिनेश उसेण्डी, प्रआर. उमेश चंदेल, अजय साहू, नकुल कश्यप, आरक्षक डोमेन्द्र ठाकुर, आनंद नेताम आदि पुलिस व सायबर सेल के टीम द्वारा तत्काल गुमशुदा बालक को आसपास के स्थानो पर पता तलाश किया जा रहा था। जो महज दो घंटे में पुलिस टीम को बालक नवोदय विद्यालय चैक के पास बैठा हुआ मिला। जिनसे बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के द्वारा पुछताछ करने पर बालक ने अपने टुटी-फुटी भाषा में जिला महबुबाबाद खम्मन का रहने वाला बताया। तब तेलंगाना पुलिस से संपर्क कर, बताये हुये स्थान के बारे में संबंधित पुलिस थाना से तस्दीक कराया गया जहाॅ से जानकारी प्राप्त हुआ कि थाना में असलम नाम के बालक का गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज है। तब बस्तर पुलिस द्वारा तेलंगाना पुलिस व उनके परिजनो से संपर्क कर बालक को विधिवत प्रक्रिया का पालन कर ले जाने के लिया बताया गया। जिसके बाद बालक के पिता गौस व तेलंगाना पुलिस के उपस्थित होने पर बालक का बाल कल्याण समिति जगदलपुर से कथन करवाया गया। जिसके बाद बालक को विधिवत उसके पिता को सुपुर्द किया गया है।