जगदलपुर

डॉक्टर्स डे पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

इनरव्हील क्लब द्वारा आज रोटरी भवन में डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का सम्मान किया गया। एवं आत्मानंद स्कूल में जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीरो वेस्ट के ऊपर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
डॉक्टर्स डे पर इनरव्हील क्लब द्वारा श्रीमती डॉ मनीषा गोयल, श्रीमती डॉ अर्पिता लागू, श्रीमती डॉ मनीषा काले, श्रीमती डॉ सरिता थॉमस को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी डॉक्टरों ने अपनी बातें रखी। 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। जिन्होंने कोरोना काल मे भी अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी निष्ठा के साथ मरीजों का इलाज किया था।
जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट कार्यक्रम आत्मानंद स्कूल में किया गया था । जहां पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टीनम पद्माकर एवं द्वितीय पुरस्कार आन्या सिंह व सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोर पारख ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग कि नतीजे हम सभी भुगत रहे हैं ।पहले तो सिर्फ पर्यावरण पर चर्चा करते रहे। भीषण गर्मी के कारण घर से बाहर निकलना भी दूभर हो चला है। हम सभी उपाय ऐसे तो कर सकते हैं, जिन्हे अपनाकर घर से कम से कम कचरे का उत्सर्जन करें। ताकि प्रदूषण का स्तर भी कम हो। शुरुआत हम सभी को अपने घर से ही करनी चाहिए।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा ममता सिंह राणा ने डॉक्टरों को हमारे समाज में भगवान समान माना जाता है। डॉक्टर हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं।डॉक्टर गंभीर बीमारियों का इलाज जीवन दान देने में भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का संचालन मनीषा राजपुरिया व सीमा अग्रवाल एवं आभार सरिता थॉमस ने किया।

इस अवसर पर उषा गोंदी, अरुणा जोबनपुत्रा, सुषमा झा, नीता जलोटा, अलका गुप्ता, सारिका चिंचोलकर, मनीषा राजपुरिया, पी.साधना राव,  प्रीति आजाद, पूर्वा कपूर, सीमा अग्रवाल, लाइवा चामड़िया, दीपिका सोनी, प्रियंका गुप्ता सहित इनर व्हील क्लब की सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *