दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, पी. सुन्दरराज के निर्देशन में बस्तर रेंज के सभी जिलों में 28 जुलाई 2023 से 09 अगस्त 2023 तक ”पोदला उरस्कना“ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के माध्यम से बस्तर रेंज के विभिन्न थाना/कैम्पों में व पुलिस कार्यालय में पुलिस के द्वारा वृहद् पैमाने पर वृक्षारोपण किया जावेगा। इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा परिसर में पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन व अन्य अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में ”पोदला उरस्कन“ अभियान की शुरूवात फलदार वृक्ष लगाकर की गई ।
कार्यक्रम के अगले चरण के तहत शहीद प्रधान आरक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ की स्मृति में भी नवीन प्राथमिक शाला दन्तेवाड़ा जो अब स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में उन्नयन हो गया है, के परिसर में स्कूली बच्चों व पुलिस विभाग के माध्यम से स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार वृक्ष रोपे गये। शहीद प्रधान आरक्षक राजेंद्र कुमार गायकवाड़ इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं। 9 अगस्त तक जिले के विभिन्न थानों, कैम्पों, स्कूल परिसर, आंगनबाडी केन्द्रों में भी पुलिस विभाग के द्वारा आमजन के सहयोग से फलदार व छायादार वृक्ष लगाए जायेंगे।