जगदलपुर

भाजपा ने दिया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हड़ताल को समर्थन

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर जारी हड़ताल को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल एवं भाजपा पार्षद दल ने समर्थन दिया है एवं उनकी मांगों को जायज ठहराया है।
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन बस्तर जिला द्वारा अपने दो सूत्रीय मांग देय तिथि से 34 फीसदी महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता को लेकर हड़ताल प्रांत व्यापी जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन नगर के मंडी प्रांगण में दिया जा रहा है।
इसका समर्थन करते हुए धरना स्थल पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे एवं महामंत्री संग्राम सिंह राणा, राजपाल कसेर, दिगंबर राव, त्रिवेणी रंधारी, नीलम यादव, ममता पोटाई, सुधा मिश्रा, बिजली बैघ, आशूतोष पाल, शशि नाथ पाठक, प्रकाश झा, अभय दिक्षित, अतुल कौशल, योगेश शुक्ला, गीता नाग, कृष्णा राय, योगेश ठाकुर, प्रेम सेठिया, गजेंद्र पगारे, प्रेम यादव, संतोष बाजपेई सन्तोष पांडेय धरना स्थल पर बैठे।
नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा भूपेश बघेल की सरकार कर्मचारियों के साथ छलावा कर रही है । 1 हफ्ते से लगातार कमल बंद, काम बंद करके अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं, कहीं पर भी कोई काम नहीं हो रहा है। अधिकारी व कर्मचारी अपने अधिकार की मांग को लेकर बैठे हैं। उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा करें ।
नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की मांग 34% महंगाई भत्ता जल्द से जल्द दे। मुख्यमंत्री को इस पर त्वरित निर्णय लेना चाहिए। प्रदेश में 96 कर्मचारी संगठन है। जब तक आप की मांग पूरा नहीं हो जाती, तब तक आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगे।
महामंत्री संग्राम सिंह राणा ने कहा राज्य सरकार को सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता देना चाहिए। 5 लाख से ऊपर आज कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर हैं। शासकीय कार्यालय में कामकाज प्रभावित है। देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जहां के कर्मचारियों को सबसे कम महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।छत्तीसगढ़ ही वह पहला राज्य है जहां के कर्मचारियों को अब तक के इतिहास में पहली बार अपने वेतन भत्तों के लिए हड़ताल करना पड़ रहा है ।
इस हड़ताल मे कैलाश चौहान, गजेंद्र श्रीवास्तव, आर डी तिवारी, अजय श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, आशा दान, नीलम मिश्रा, हेमलता नायक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *