जगदलपुर

बुनकरों के आर्थिक विकास के लिए उनके बनाए कपड़े का उपयोग होना चाहिए : लखेश्वर बघेल

जगदलपुर। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर एवं जिला हथकरघा विभाग द्वारा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के ग्राम बजावंड में एक विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लखेश्वर बघेल एवं अन्य अतिथिगण जिला पंचायत सदस्य बनवासी मोरे, पूर्व जनपद सदस्य नारायण बघेल, पूर्व सरपंच भगवान भारती, ग्राम सरपंच भगवती भारती थे। साथ ही जिला हथकरघा विभाग के उप संचालक अनिल कुमार सोम, निरीक्षक रोहित पात्रे एवं रमेश कुमार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उप संचालक अनिल कुमार सोम एवं निरीक्षक रोहित पातरे ने विभाग द्वारा चलाया जाए रहे योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के महत्व के बारे में बताया। विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी बकावंड के सहयोग से बुनकरों के लिए आंख जांच शिविर एवं चश्मा का वितरण किया गया जिसमें करीब 50 बुनकर लाभान्वित हुए।

केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर के प्रभारी बी. एस. ध्रुव द्वारा एक प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के बारे में कुछ छोटे-छोटे प्रश्न किए गए सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को विभाग की ओर से तुरंत पुरस्कृत किया गया। वहीं बुनकर समिति के 10 हितग्राहियों को लूम प्रदान किया गया। साथी बुनकर समिति के तीन मेधावी छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें गौरव चंदेल, सुमित मंडल एवं निमिषा झाली तथा हैंडलूम वितरण घनश्याम झाली, रामचंद्र झाली, कुसनो झाली, फूलचंद नेताम, चौवन मरकाम, बैद्यनाथ झाली, गुप्तो मरकाम, शंभू नाथ नेताम, नकुल नाग, लक्षीम झाली को प्रदान किया गया। कार्यक्रम संचालन रमेश कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *