जगदलपुर

साई झूलेलाल चालीहा साहिब व्रत महोत्सव 16 जुलाई से होगा आरम्भ

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

सिन्धी समाज के अराध्य देव साई झूलेलाल जी का चालीहा साहिब व्रत महोत्सव पिछले वर्ष की तरह 16 जुलाई से आरम्भ होकर 24 अगस्त तक उत्सव होना हैं यह चालिहा साहिब व्रत 40 दिनों का होता हैं। इसमें 40 दिनों के लिए अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित होंगी।

सिन्धी पंचायत के मुखी मनीष मूलचंदानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि चालिहा साहिब उत्सव 2025, 16 जुलाई से शुरू होकर 40 दिनों तक चलने वाला एक सिन्धी धार्मिक उत्सव है। यह उत्सव भगवान झूलेलाल के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस दौरान, भक्त 40 दिनों का उपवास रखते हैं। और भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना करते हैं। इसमें 40 दिनों का उपवास, प्रार्थना और विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल होंगी। 23 अगस्त को पल्लव की रात व 24 अगस्त की बहराणा साहिब पूजन के लिए धमतरी से भाई हितेश जिज्ञासी व रोशनी जिज्ञासी की महत्वपूर्ण भूमिका होंगी। चालीहा उत्सव के अंतिम दिवस 24 अगस्त को साई झूलेलाल भव्य शोभायात्रा की जवाबदारी नवयुवक मंडल की होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *