जगदलपुर/बस्तर न्यूज
रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर एवं स्कूल हेल्थ प्रो द्वारा आयोजित चार दिवसीय एडवांस प्रिवेटिव चाइल्ड हेल्थ मेडिकल कैंप का समापन हुआ। जिसमें 1206 बच्चों ने इस कैंप में अपनी जांच करवाई जिसमें 78000 जांच बच्चों के ऊपर की गई. प्रत्येक बच्चे पर 60 प्रकार के जांच की गई। जिसमें 500 बच्चों का निःशुल्क इलाज किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि आईजी बस्तर सुंदर राज पी. रहे।
समापन सत्र में स्वागत भाषण रोटरी क्लब अध्यक्ष विवेक सोनी देते हुए कहा कि यह कैंप छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हुआ है और अपने आप में ये एक अलग किस्म का कैंप था । जहां पर बच्चों में भविष्य में कोई भी गंभीर बीमारी ना हो उसकी रोकथाम के लिए यह कैंप आयोजित किया गया था। सुषमा विंग्स, टैक्स बार एसोसिएशन, गुजराती समाज, आर्ट ऑफ़ लिविंग, बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, पंजाबी समाज, सिंधी समाज आदि के सभी अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों ने यहां आकर कैम्प के बारीकियों को जाना और खूब सराहा। सभी ने कहा कि यह कैंप अद्भुत है, जहां पर बच्चों की इतनी बारीकी से जांच हो रही है और जो भी समस्या है उसका निराकरण भी अगर संभव है, तो इसी कैंप में हो रहा है।
विशेष रूप से इस कैंप में जगदलपुर नर्सिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ रही पैरामेडिकल स्टाफ नर्स हैं, इन्होंने भी इस कैंप में आकर अपना श्रमदान किया। इस कैम्प में अलग अलग राज्यों से डॉक्टर एवं उनकी टीम आई हुई थी। और इस कैंप में भाग लेने बच्चे दंतेवाड़ा, कोटपाड व जयपुर से भी आए हुए थे। कई बच्चों के कान में वैक्स भरा हुआ था जिसे तुरंत ही हटाया गया। और कई बच्चों के दांतों में सड़न थी, उसे भी ठीक किया गया। कुछ बच्चों को दूर का दिखाई नहीं देता था उन सभी बच्चों को इस कैंप के दौरान उन्हें किस नंबर के चश्मे लगेंगे यह भी जांच करके बताया गया। इस कैंप के दौरान एक ऐसा बच्चा भी मिला जिसके हृदय में छेद था।
कैंप में डाइटिशियन डॉक्टर ने क्या चीज खाना और क्या चीज नहीं खाना जिससे प्रॉपर न्यूट्रिशन उन्हें मिल सके ऐसा विस्तृत जानकारी बच्चों को दी । ऐसे बच्चे जो आश्रम या गरीब तबके के थे, उनका जांच निःशुल्क में किया गया। निःशुल्क इलाज वाले स्कूल के बच्चे जिसमें प्राथमिक शाला धुरगुड़ा, गायत्री विद्यापीठ तितीरगांव, श्री श्री ज्ञान मंदिर टीयूषगुड़ा, प्राथमिक शाला सोनारपाल, महात्मा गांधी कन्या शाला रहे।
मेडिकल कैंप के चेयरमेन सुमन भावसार, साहिल बार्बीटिया, सौरभ अरोड़ा तथा सचिव साइन वर्गीस रहे। मुख्य अतिथि बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने इस कैम्प को खूब सराहा और रोटरी क्लब को इस प्रकार के कैंप को आगे भविष्य में भी करने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल हेल्थ प्रो. के फाउंडर डॉ तन्मय मोतीवाला और डॉक्टर राधेश्याम सिंह ने पूरे कैंप में जितने भी बच्चे शामिल थे उनमे किस प्रकार की गंभीर बीमारी पाई गई और साथ-साथ किस तकलीफ से बच्चे गुजर रहे थे। जिसका इलाज तुरंत ठीक कर दिया गया। भारत के सभी राज्यों से पधारे डॉक्टर और इनकी टीम को रोटरी क्लब जगदलपुर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
मंच संचालन अमित जैन ने एवं धन्यवाद ज्ञापन साहिल बरबटिया ने किया।