जगदलपुर

यह आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है : महेश कश्यप

जगदलपुर/बस्तर न्यूज 

देश के आम बजट को आज देश की केंद्रीय वित्त मंत्री ने सदन में पेश किया । बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट है। देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट है। देशवासियों के सपनों को पूरा करने के साथ विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने की मजबूत आधारशिला इस बजट के माध्यम से रखी गई है। विकसित भारत के संकल्प की ओर अब देश और तेजी से कदम बढ़ाएगा। इस बजट की भारत के आर्थिक समृद्धि को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस बजट में गरीब, युवा, किसान, मध्यम वर्ग, नारीशक्ति सबका ख्याल रखा गया है। सभी के विश्वास के साथ सबका विकास करते हुए विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला यह बजट है।

इस बजट में छत्तीसगढ़ व बस्तरवासियों को रेल यात्रा के सपनों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ को कई अहम रेल परियोजनाओं के लिए राशि की सौगात दी गई है। मैं इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करता हूं। मैं और समस्त बस्तर वासी इस समावेशी बजट का स्वागत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *