जगदलपुर/बस्तर न्यूज
प्रदेश के वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने आज ग्राम भानपुरी फरसागुड़ा व खंडसरा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर केदार कश्यप ने कहा कि विगत छः माह में राज्य सरकार ने किसानों एवं आम लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर लाभांवित किया जा रहा है। वर्तमान सरकार ने सत्ता संभालते ही किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की ।
नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत तहत् बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंप खोलकर, गांवों में मूलभूत सुविधाओं के साथ अधोसंरचना का भी विकास किया जा रहा है। श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभांवित करना है।
इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर श्रीमती वेदवती कश्यप, जनपद अध्यक्ष बस्तर श्रीमती टिकेश्वरी मंडावी, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान, संतोष बघेल, विजय पाण्डेय, खितेश मौर्य, हरदेव बघेल, मनीराम बघेल, तिरसिंग बघेल, नड़गी पटेल, बालनाथ एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।