जगदलपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक के पद से सेवानिवृत्त हुए डाॅ एआर गोटा को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में कमिश्नर धावड़े ने डाॅ. गोटा को सफल कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, सुदीर्घ एवं खुशहाल जीवन की कामना की । इस अवसर पर उपायुक्त बीएस सिदार सहित संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
