जगदलपुर खेलकूद

सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी : रेखचंद जैन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ मानसिक व भौतिक विकास के लिए खेलकूद कैंप अत्यधिक जरूरी हैं। इनसे न केवल खेलों की बारीकियों की जानकारी मिलती है अपितु अनुशासन, भाईचारा और धैर्य जैसे गुण भी विकसित होते हैं। साथ ही, बेहतर आयोजन के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों- प्रशिक्षकों व समस्त आयोजकों की सराहना की।

समापन समारोह के दौरान पद्मश्री धर्मपाल सैनी, महापौर सफिरा साहू, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, अनवर खान, यशवर्धन राव, सूर्या पाणि, गौरनाथ नाग, लैखन बघेल, खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे, वरिष्ठ प्रशिक्षक नबी मोहम्मद, संजय विश्वकर्मा, गौतम कुंडू, वेद प्रकाश सोनी, धीरेन्द्र पटनायक, अफजल अली, कोटेश्वर राव, राजेश त्रिपाठी, सुब्बा राव, सुनील समेत सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी बच्चे मौजूद थे ।

बच्चों ने विधायक से कटवाया केक

विधायक रेखचंद जैन का जन्म दिवस 11 जून को था। इसके चार दिन पश्चात आयोजित समारोह से कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब वे जाने लगे तो बच्चों ने जिद कर उनसे जन्मदिन का केक कटवाया तथा उनके साथ फोटो खिंचवाई। कुछ बच्चों ने सेल्फी भी ली। विधायक के प्रति बच्चों के इस अपनेपन, प्यार व स्नेह की चर्चा बाद में भी होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *