जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे जिला प्रशासन के तत्वाधान में मां साईं कला केंद्र की दिव्यानी सिंह राणा ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक के अंतर्गत ताल त्रिताल में थार, तिहाई, परन, चतुरंग एवं रात निकास की अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया। माँ दंतेश्वरी के हृदय स्थल कला गुड़ी में यह आयोजन संपन्न हुआ । शास्त्रीय नृत्य केवल नृत्य ही नहीं बल्कि भगवान की पूजा है।
दिव्यानी सिंह राणा ने अपने गुरु मां साईं कला केंद्र के प्राची परिहार का धन्यवाद प्रेषित किया। दिव्यानी ने बताया कि उन्होंने 9 वर्ष की आयु से ही कत्थक की शिक्षा लेनी प्रारंभ कर दी थी। दिव्यानी ने विशेष रुप से जिला प्रशासन व बादल संस्था का धन्यवाद किया जिनके कारण उन्हें मंच मिला ।
अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष इंद्रावती विकास प्राधिकरण, चित्रकूट विधायक राजमन बेंजामिन, महापौर सफीरा साहू, बलराम मौर्य, कलेक्टर चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, राजीव नारंग, आलोक दुबे, खेमेश्वर बघेल, प्रकाश दास, बादल संस्था एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अफजल अली ने किया ।