भानपूरी/जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) भाजपा विधानसभा नारायणपुर के सैकडों कार्यकर्ताओं व पदाधिकरियो ने भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप के अगुवाई मे आज आदिवासीयो के आरक्षण मे कटौती व तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती मे जिसमें सामान्य, ओबीसी, एससी आते है । उस स्थानीयता को खत्म किये जाने के विरोध मे नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप के भानपूरी स्थित कार्यालय का घेराव किया।इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश की भुपेश सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। अगर प्रदेश की भुपेश सरकार सही तरीके से उच्च न्यायालय मे अजजा वर्ग का पक्ष रखी होती, तो आज ऐसी स्थिति नहीं होती । उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को उच्च न्यायालय बिलासपुर मे छत्तीसगढ़ लोकसभा आरक्षण संशोधन अधिनियम 2012 को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण अपात्र घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के जनजाति वर्ग में इस सरकार को लेकर भारी आक्रोश है। आगे कश्यप ने कहा कि जनजातियो को देखकर अटलबिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य बनाया था। लेकिन इस कांग्रेस सरकार ने लगातार आदिवासियों का उपेक्षा करने का ही कार्य किया है, एक ओर सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए महंगे वकील लगाती है। लेकिन यहां सही ढंग से पैरवी नहीं कर पाने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई, जिसके लिये पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है। वह अपने दायित्वों से भाग नहीं सकती । प्रदेश का जनजाती समाज कांग्रेस सरकर के इस कृत्य को कभी नही भूलेगा । बस्तर सम्भाग से जनजाति समाज से एक मंत्री, एक सांसद व 10 कांग्रेस विधायक जनजाति समाज से आते है । उसके बाद उनकी चुप्पी कई सवालों को जन्म देती है आने वाले 2023 के चुनाव में इसका खामियाजा इन जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ेगा। ततपश्चात अजजा वर्ग के 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने व बस्तर सम्भाग मे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में स्थानीय लोगो को भर्ती मे प्राथमिकता देने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विधायक चंदन कश्यप की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को सौंपा ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, लच्छू राम कश्यप, बस्तर जिला पंचायत अध्यक्षा वेदवती कश्यप, रूपसिंह मंडावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष बस्तर टिकेश्वरी मंडावी, रुपसाय सलाम, निर्देश दीवान, संतोष बघेल, महेश कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, मंगडू नूरेटी, खुलेश्वर कश्यप सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।