दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के विकासखण्ड गीदम में जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन 4 दिसंबर एवं 5 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑडिटोरियम जावंगा एवं खेल गतिविधि एकलव्य खेल परिसर के खेल मैदान जावंगा में किया जाएगा। इस महोत्सव में कुल 38 विधाओं में 15 से 40 वर्ष एवं 40 से अधिक वर्ष के खिलाड़ी शामिल होंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में 38 विधाओं में जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, बांसूरी, हारमोनियम वादन, शास्त्रीय गायन, भरतनाट्यम, कत्थक, तबला वादन, गिटार वादन, वीणा वादन, सितार वादन, मृदंगम वादन, शास्त्रीय गायन, कुचीपुड़ी, मणिपुरी, ओडीसी, सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, रॉक बैंड, पारंपरिक वेशभूषा, फूड फेस्टीवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनो के आधार पर), कबड्डी, एकांकी नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण पर आधारित), वाद-विवाद (तात्कालिक/समसामयिक विषय), चित्रकला प्रतियोगिता, पारम्परिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा प्रतियोगिता), तात्कालिक भाषण क्विज, निबंध प्रतियोगिता, खो-खो, गेड़ीदौड़/चाल प्रतियोगिता आदि शामिल हैं ।
Related Articles
बड़ा बांधा गांव में हुआ नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
किरंदुल/बस्तर न्यूज एएम/एनएस इंडिया के द्वारा पालीगुड़ा, आरएससी-19, नुआगुड़ा और बड़ापदर पंचायत के बड़ाबांधा गांव में 2 दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 120 चिन्हित व्यक्तियों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श और दवाइयां प्रदान की गई। एएम/एनएस इंडिया द्वारा संचालित इस स्वास्थ्य शिविर का मुख़्य उद्देश्य […]
अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए आगे बढ़ रहा एएम/एनएस इंडिया
किरंदुल/बस्तर न्यूज औद्योगिक विकास के साथ ही सामाजिक दायित्व निभाने में भी अग्रणी एएम/एनएस इंडिया अर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया, औद्योगिक गतिविधियों के साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन में अग्रणी है। किरंदुल स्थित एएम/एनएस इंडिया द्वारा जिले में लगातार सीएसआर के माध्यम से शहर एवं आंतरिक क्षेत्रों में जनजीवन को सुलभ बनाने हेतु […]
सीआरपीएफ कैंप में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
दंतेवाड़ा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक हेतु रक्त की आवश्यकता को देखते हुए सीआरपीएफ कैम्प 230 बटालियन भुसारास एवं नेरली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 51 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ । उक्त रक्त का उपयोग जिला चिकित्सालय में आपातकालीन स्थिति एवं जरूरतमंदों के लिए […]