जगदलपुर/बस्तर न्यूज
पतंजलि योग समिति द्वारा शहर में 50 से ज्यादा जगहों पर एक साथ योग कराया जा रहा है । इसी कड़ी में संस्कार स्कूल के प्रांगण में योग प्रशिक्षक शिवरतन खत्री तथा द्वारा योगाभ्यास स्थानीय नागरिकों को कराया जा रहा है ।
योग प्रशिक्षक शिवरतन खत्री ने बताया कि इस योग शिविर में सभी नागरिकों को योग से स्वास्थ्य लाभ लेने तथा योग करे, रहे निरोग के नारा को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमें हर वर्ग के सहयोग की जरूरत है । यह एक ऐसा अवसर है जो इतिहास में दर्ज होने जा रहा है और जगदलपुर शहर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में योग विज्ञान शिविर के नाम पर लिखा जाएगा। पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ द्वारा लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने जगदलपुर में योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया जा रहा है l जो 11 से 19 मार्च तक पूरे 9 दिन नियमित सुबह 6:00 से 7:30 तक योग की कक्षाओ का संचालन होगा ।