जगदलपुर

यादें रफी एवं किशोर की संयुक्त प्रस्तुति सुनहरे पल में शहर के गायकों ने बांधा शमा

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) मेरी आवाज मेरी पहचान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा स्थानीय एक मॉल में अमर गायक स्व.मोहम्मद रफी एवं किशोर कुमार की स्मृति में कार्यक्रम आहूत की गई एवं गीतों भरी श्रद्धांजलि दी । जिसमे संयुक्त प्रस्तुति सुनहरे पल में शहर के गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू,भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण सिंह देव, पार्षद नरसिंह राव एवं ललिता राव उपस्थित रहे ।
मेरी आवाज मेरी पहचान के गायक कलाकार आर पी पॉल, महेश कुमार, दीपक वाधवानी, प्रकाश राज, संजय सिंह, डॉ वीरेंद्र, नरेश संकट, अबलेश कुमार, आशा सोनी, संग्राम सिंह राणा, प्रशांत कुमार, भास्कर, जी.वी.एस राव, श्रेया राव, आभा सामदेकर, मंजू पॉल, डॉ गीता सिंह, ज्योति गर्ग की गायकी से उपस्थित संगीत प्रेमी झूम उठे तथा सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की ।
सोलो व डुएट गीत जिसमें एक अजनबी हसीना से, ओ हंसिनी, तुम साथ हो जब अपने, तू ही वो हसी है, हम भी चले, कितने सपने कितने अरमा, मेरे नैना सावन भादो, अपनी आंखों से बसा कर, हम काले हैं तो क्या हुआ, वादियां मेरा दामन, कितने भी तू कर ले सितम, चले थे साथ मिलकर, चेहरा है या चांद खिला, एक ना एक दिन यें, ओ कान्हा अब तो मुरली की, वादा करले साजना, मुझे कितना प्यार है तुमसे, यादों की बारात गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम की समाप्ति गीत के रूप मे यादो की बारात गीत को सुपर सिंगर दीपक वाधवानी एवं प्रशांत वर्मा ने गाया ।
निगम अध्यक्ष कविता साहू ने कहा कि मेरी आवाज मेरी पहचान ने सभी लोगों का दिल जीता है । बस्तर मे प्रतिभा की कमी नहीं है । मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। हर रचनात्मक कार्यों में यह ग्रुप सक्रिय रहता है ।
भाजपा महामंत्री किरण सिंह देव ने कहा कि जहां मेरी जरूरत पड़े, मैं इस ग्रुप के साथ हमेशा खड़े रहूंगा। इस म्यूजिकल ग्रुप में अपनी ख्याति प्राप्त की है ।
ग्रुप के अध्यक्ष आर. पी. पॉल ने कहा ग्रुप कि सफलता सभी लोगो के सहयोग से संप्पन हुई है, उसके लिए सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूँ।
सभी गायक कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । ग्रुप मे जुड़े नये सदस्य डॉ वीरेंद्र कुमार, आशा सोनी, गीता सिंह को सम्मानित किया गया।
ग्रुप के विशेष योगदान के लिए राहुल सिंह, दीप लता उइके, ममता सिंह राणा इन्हे भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभय सामदेकर एवं आभार सचिव संजय सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में अफजल अली, विश्वमोहन मिश्रा, बिज्जू विश्वास, प्रशांत दास, जगदीश कुंतल, सहदेव नाग, चंदू,नेमी जैन, रेशमा अली, माही श्रीवास्तव, गाजिया अंजुम, सम्पत झा, मुकेश तिवारी, मनीष मूलचंदानी, हरीश पाराशर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *