जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यूथाई एसोसिएशन इण्डिया की भारतीय म्यूथाई दल मलेशिया में आयोजित विश्व म्यूथाई प्रतियोगिता में भाग लेने कल कोलकाता से क़वालालम्पुर रवाना हो रहा है ।
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि दूरस्थ बस्तर अंचल से गत पांच वर्षों से अपने वेट में 14 वर्षीय म्यूथाई चैंपियन जगदलपुर निवासी युवराज सिंह राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। यह भी उल्लेखनीय है कि युवराज छ ग राज्य से एकमात्र चयनित खिलाड़ी हैं जो इस विश्व चैंपियनशिप में भाग लेगा । युवराज के पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत भी भारतीय म्यूथाई दल के साथ मलेशिया जा रहे हैं । चूंकि युवराज नाबालिग है, अतः नियमानुसार पिता के संरक्षण में युवराज को जाने की अनुमति है ।
छ ग राज्य म्यूथाई संघ के समस्त पदाधिकारियों एवँ खिलाड़ियों को आशा है कि युवराज सिंह इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत के लिए पदक जीतकर बस्तर अंचल और छ ग को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में प्रतिस्थापित करेगा ।