दंतेवाड़ा । श्रम विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हिरानार, कड़कनाथ सेंटर में श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 5 हितग्राहियों को 1-1 लाख रूपये, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 18 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपये एवं मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत् 11 पंजीकृत हितग्राहियों के पुत्रियों को 20-20 हजार रुपये कुल राशि 10.80 लाख रूपये का सहायता राशि वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा के द्वारा किया गया। उक्त शिविर में 20 हितग्राहियों का ई-श्रम पंजीयन किया गया। विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राही एवं श्रमिकों को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक पंजीयन कर विभागीय योजनाओं से लाभ लेने हेतु प्रेरित किया ।
उक्त मौके पर सुश्री अन्ती वेक, अध्यक्ष जनपद पंचायत गीदम, श्रीमती संगीता नेताम जिला पंचायत सदस्य, वैसुराम मण्डावी जिला पंचायत सदस्य प्रताप यादव, उप सरपंच ग्राम पंचायत हिरानार, पूर्व सरपंच गोदरू राम नेताम, समाज सेवक बोगाराम ताती, जसवीर नेगी, रा. मानव अधिकार आयोग प्रदेश सचिव एवं श्रम पदाधिकारी मनीष कुमार नेताम उपस्थित थे ।