दन्तेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दंतेवाड़ा रेंज एवं उप पुलिस महानिरीक्षक परिचालन सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार वर्मन एवं अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा कमलजीत पाटले के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 25 .12 .22 के दरमियानी रात में डीआरजी दंतेवाड़ा एवं पोटली कैंप से 15 वीं वाहिनी सीएएफ का संयुक्त बल नक्सल गश्त, सर्चिंग हेतु थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम नीलावाया के जंगल की ओर रवाना हुए थे । सर्चिंग के दौरान ग्राम नीलावाया के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति भागने एवं छिपने लगे जिन्हे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़े गये । संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम देवा माड़वी जोगा माड़वी उम्र लगभग 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया मल्लापारा एवं पाण्डू ताती पिता हुंगा ताती उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में मंलागेर एरिया कमेटी अंतर्गत नीलावाया पंचायत पंच कमेटी उपाध्यक्ष एवं नीलावाया पंचायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य के पद पर कार्य करना बताये। थाना अरनपुर में उपरोक्त दोनों माओवादियों पर पूर्व से अपराध पंजीबद्ध होने से आज विधिक रुप से गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।
Related Articles
दंतेवाड़ा के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ दे रहे रोज़गार के अवसर
दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज एएम/एनएस इंडिया कम्पनी द्वारा युवाओं को सक्षम बनाने एवं उन तक रोजगार के विभिन्न अवसर पहुंचाने दंतेवाड़ा जिले में प्रोजेक्ट दक्ष के तहत कौशल विकास केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। इस पहल के जरिये रायपुर एवं दंतेवाड़ा के लगभग 400 युवाओं का कौशल उन्नयन किया जा रहा है ताकि वे ना […]
किरंदुल में सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना ‘तृप्ति’ का हुआ उद्घाटन
किरंदुल/बस्तर न्यूज एएम, एनएस इंडिया कंपनी ने टोटापारा-किरंदुल बस्ती में सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना ‘तृप्ति’ का उद्घाटन किया, जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत स्थापित सोलर वाटर सिस्टम की क्षमता 5000 लीटर है, जिससे स्थानीय 80 परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा मिलेगी। उद्घाटन समारोह […]
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता
दन्तेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) थाना कटेल्याण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सूरनार में विगत नवम्बर माह में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कमलेश सोढी पिता महादेव सोढी उम्र 25 वर्ष जाति माड़िया साकिन तोयलंका पटेलपारा थाना कटेल्याण को धारदार टंगिया से गले में वार कर हत्या कर दिये जाने पर प्रार्थी महादेव सोढी के रिपोर्ट पर मृतक का शव […]