Dantewada

विभिन्न घटनाओं में लिप्त दो नक्सली आये पुलिस के गिरफ्त में

दन्तेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दंतेवाड़ा रेंज एवं उप पुलिस महानिरीक्षक परिचालन सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार वर्मन एवं अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा कमलजीत पाटले के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 25 .12 .22 के दरमियानी रात में डीआरजी दंतेवाड़ा एवं पोटली कैंप से 15 वीं वाहिनी सीएएफ का संयुक्त बल नक्सल गश्त, सर्चिंग हेतु थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम नीलावाया के जंगल की ओर रवाना हुए थे । सर्चिंग के दौरान ग्राम नीलावाया के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति भागने एवं छिपने लगे जिन्हे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़े गये । संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम देवा माड़वी जोगा माड़वी उम्र लगभग 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया मल्लापारा एवं पाण्डू ताती पिता हुंगा ताती उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में मंलागेर एरिया कमेटी अंतर्गत नीलावाया पंचायत पंच कमेटी उपाध्यक्ष एवं नीलावाया पंचायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य के पद पर कार्य करना बताये। थाना अरनपुर में उपरोक्त दोनों माओवादियों पर पूर्व से अपराध पंजीबद्ध होने से आज विधिक रुप से गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *