जगदलपुर

चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए अटल बिहारी बाजपेयी

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की चौथी पुण्यतिथि मनाया गया । 

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिव नारायण पांडे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनका पूरा जीवन निर्धनों व वंचितों की सेवा के लिए समर्पित था । पोखरण मे सफलता पूर्वक परमाणु परीक्षण कराकर पूरी दुनिया में भारत की अटल मजबूती का संदेश दिया । पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में अटल जी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों का सफाया कर दिया । श्रीनिवास मिश्रा ने कहा अटल जी के कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण आर्थिक व संरचनात्मक सुधार किए गए। स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांव शहरों को सड़कों से जोड़ा गया. जिसके कारण भारत में आर्थिक विकास को एक नई गति मिली । नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा अटल जी व्यक्ति नहीं विचार थे । आज भी अटल जी का विचार प्रासंगिक है। अटल बिहारी वाजपेई आम लोगों के बीच में बसते थे। मोदी सरकार वाजपेई के सपनों को साकार कर रही है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत नगर के कवि बाबू बैरागी, सनत जैन, विपिन बिहारी दास एवं नरेंद्र पांडे को शॉल/श्रीफल देकर देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह राणा एवं आभार आर्यद्र सिंह सिंह आर्य ने किया ।

कार्यक्रम में ये मौजूद रहे

कमल चंद भंजदेव, सुधीर पांडे, योगेंद्र पांडे, श्रीधर ओझा, रामाश्रय सिंह, संजय पांडेय, नरसिंह राव, रजनीश पानीग्राही, बाबुल नाग, दीप्ती पांडेय, अलोक अवस्थी, राजेंद्र बाजपेई, सपन देवांगन, अश्वनी सरडे, विक्रम सिंह यादव, बृजेश सिंह भदोरिया, शैलेंद्र भदोरिया, राकेश तिवारी, रोशन झा, अनिल लुक्कड़, दिगंबर राव, नवीन ठाकुर, प्रदीप देवांगन, संतोष बाजपेई, जयराम दास, नरेंद्र पानीग्राही, प्रकाश झा, शशि नाथ पाठक, गोदावरी साहू, सुधा मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप, माया रानी बराई, नीलम यादव, किरण सेन, मीना देव, ढाकेश्वरी पांडे, बिजली बैध, रीना घोष, अलका सेंगर, गीता नाग, कृष्णा राय, कुसुम परिहार, ममता राणा, प्रकाश रावल, नीरज उस्तान, पिंटू साव, तेजपाल शर्मा, अभिषेक तिवारी, श्रीपाल जैन, राजपाल कसेर, मनोज पटेल, नरेंद्र पांडे, सूर्य भूषण सिंह, विकास चांडक, आशुतोष आचार्य, धन सिंह नायक, अनिमेष चौहान, योगेश ठाकुर, योगेश शुक्ला, सुरेश कश्यप, शुभेंदु भदोरिया, रोहित तोमर, गजेंद्र पगारे, प्रेम सेठिया, योगेश पानीग्राही, बंटू पांडे आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *