दन्तेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कमलजीत पाटले के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् कल रात्रि में डीआरजी दन्तेवाड़ा एवं पोटाली कैम्प से 15 वीं वाहिनी सीएएफ का संयुक्त बल नक्सल गस्त, सर्चिंग हेतु थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोण्डेरास जंगल की ओर रवाना हुए थे कि गस्त, सर्चिंग के दौरान ग्राम गोण्डेरास के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर एक संदिग्ध महिला एवं एक संदिग्ध पुरूष सदस्य भागने एवं छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये महिला एवं पुरूष से पूछताछ करने पर अपना नाम दुला सोड़ी पिता भीमा सोड़ी उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोण्डेरास पटेलपारा एवं कुमारी देवे कोवासी पिता हुंगा कोवासी उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी गोण्डेरास पेदापारा थाना फुलबगडी जिला सुकमा जो प्रतिबंधित माओवादी संगठन में क्रमश गोण्डेरास पंचायत सीएनएम अध्यक्ष एवं गोण्डेरास पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर के पर कार्य करना बताया। थाना अरनपुर में उपरोक्त दोनों माओवादियों पर पूर्व से अपराध पंजीबद्ध होने पर आज विधिवत् रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है ।
