दंतेवाड़ा । जिले में पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होने की असीम संभावनाएं हैं। इस दिशा में जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर नवीन नंदनवार द्वारा ढोलकल पर्वत पर स्थापित प्राचीन गणेश मूर्ति के दर्शन के साथ वहां की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ ही गणेश प्रतिमा को और बेहतर संरक्षित करने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया ।
कलेक्टर ने ढोलकल में पर्यटक के लिए सुविधाएं बढ़ाने की भी बात कही। जिसमें यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था अन्य जरूरी सुविधाएं तथा पर्वत से मूर्ति तक पहुँचने के लिए बोर्ड लगवाने की चर्चा भी की गई। जिला प्रशासन के बेहतर प्रयास से जहां अब इस इलाके का बेहतर विकास होने से ढोलकल वृहद रूप से पर्यटन क्षेत्र के रूप में उभर कर आएगा। जिससे यहां अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग यहां पर्यटन स्थलों को देखने के लिए पहुचेंगे साथ ही इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और वर्ष भर पर्यटक ढोलकल पहुंच मनमोहक नजारे का आनंद ले पाएंगे ।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, सहित अन्य मौजूद रहे।