किरन्दुल/बस्तर न्यूज
किरन्दुल जिला दंतेवाड़ा स्थित आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील इंडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि विगत कुछ दिनों से बस्तर अंचल के कुछ तथाकथित पत्रकारों के द्वारा कंपनी की छवि धुमिल करने के उद्देश्य से अपने अखबार एवं न्यूज पोर्टल में झूठी एवं भ्रामक खबरें प्रकाशित की हैं । उक्त भ्रामक खबरों के संबंध में कंपनी का वक्तव्य जानने का प्रयास नहीं किया गया है। गलत खबर प्रकाशित होने पर जब हमारे द्वारा कथित पत्रकार से संपर्क कर कंपनी का पक्ष रखने का प्रयास किया गया तो कथित संवाददाता के द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग किया गया।
आर्सेलरमित्तल निपॉन स्टील इंडिया देश की अग्रणी स्टील निर्माता कंपनियों में से एक है। हम अपना पूरा कार्य शासकीय विभागों के नियमों एवं शर्तों का पालन करते हुए करते हैं। हम अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी भलीभाँति समझते हैं, एवं हमारे द्वारा सीएसआर मद से लगातार बस्तर के आदिवासी अंचलों में जनहितकारी कार्य किए जा रहे है ।
हमारी कंपनी द्वारा स्टोर किए जाने वाले मटेरियल को लाल जहर बताया जा रहा है । जबकि शासकीय नियमों एवं शर्तों के हिसाब से यह टेलिंग किसी भी विषैले अथवा जहरीले पदार्थ की श्रेणी में नहीं पाया जाता। कंपनी से निकलने वाले टेलिंग्स पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैब में परीक्षण किये जाते हैं। इसीलिए संबंधित विभागों के द्वारा कंपनी से निकलने वाले टेलिंग मटेरियल के स्टोरेज की अनुमति प्रदान की जाती है। इन टेलिंग्स को लाल जहर बताकर जनता को डराने का कार्य किया गया है। इससे कंपनी का कार्य प्रभावित हुआ है।
हम अपने इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के सभी पत्रकार व प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं। लेकिन प्रेस के नाम पर षड्यंत्र करने के प्रयास का समर्थन नहीं करते।