दन्तेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान, लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत् जिले के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का आह्वान जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरन्तर किया जा रहा है ।इसी कड़ी में मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/नीलावाया जनताना सरकार अध्यक्ष, लखमा कोर्राम उर्फ कोवासी लखमा उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ने हिंसा छोड़कर शांति के मार्ग को चुना। उपरोक्त माओवादी गोपनीय सैनिक मोहन भास्कर व अन्य 03 ग्रामीणों की हत्या सहित कई अन्य गंभीर घटनाओं में शामिल था। उक्त माओवादी के द्वारा समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की इच्छा व्यक्त करने पर विजयादशमी के अवसर पर लखमा कोर्राम को तिलक लगाकर एवं प्रसाद खिलाकर समाज की मुख्यधारा हेतु आत्मसमर्पण कराया गया । इस आत्मसमर्पण से भविष्य में माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा एवं क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।
इस अवसर पर कमलोचन कश्यप ( भा.पु. से.) उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, विनय कुमार सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ, सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक, राम कुमार वर्मन (रापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सुश्री आशा रानी (रापुसे) उप पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे ।