जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पुण्यतिथि के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर नेताजी को नमन किया गया।
श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि नेता जी के विचार वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है, वें युवाओं के प्रेरणाश्रोत है। नेताजी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। इन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया था ।
कमल चंद भंजदेव ने कहा नेता जी के विचार था कि भारत को पूर्ण स्वतंत्रता मिले।
संजय पांडेय ने कहा नेताजी का प्रसिद्ध नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा दिया था। इसने स्वतंत्रता सेनानियों में जान फुक दी । नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा आजादी की लड़ाई मे नेताजी के अमूल्य योगदान को भुला नहीं जा सकता ।
कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह राणा ने किया ।
इस अवसर पर आशुतोष पाल, राकेश तिवारी, शशि पाठक, अभय दीक्षित, रोशन झा, योगेश शुक्ला,योगेश ठाकुर, प्रेम यादव, केतन महानंदी, संजय चंद्राकर, सुरेश कश्यप, नीलम यादव, गीता नाग, विकास चांडक, राज पांडे, बाबू बैरागी, अरुणेंद्र शुक्ला, समीर खान, मोहन बघेल, अमित मेहरा, योगेश पाणिग्रही सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।