दतेवाड़ा । छ.ग. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज दन्तेवश्वरी मंदिर दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात विकासखंड गीदम अंतर्गत हारम स्थित डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन किया। डनेक्स पहुंचकर सबसे पहले चलचित्र के माध्यम से डेनेक्स फैक्ट्री के सफर को देखा। डेनेक्स के पूरे परिसर में भ्रमण कर गारमेंट फैक्ट्री में दीदीयों द्वारा किए जा रहे कार्यों को बारीकियों से समझा । जिले में संचालित डनेक्स की अन्य यूनिट की जानकारी ली। उन्होंने दीदियों द्वारा उनके मासिक आमदनी के बारे में पूछा साथ ही दीदियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना की।
