दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, विकास कठेरिया उप पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज, गौरव राय पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ. ग. शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत फुलगट्टा पंचायत के दो माओवादी फुलगट्टा पंचायत मिलिशिया कमाण्डर सरजू भोगाम पिता स्व. बुगूर भोगाम उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी फुलगट्टा करियारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर एवं फुलगट्टा पंचायत जनताना सरकार सदस्य अनतराम भोगाम पिता स्व. सोमारू भोगाम उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी फुलगट्टा पेद्दापाल थाना मिरतुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया ।
आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा प्रदाय किया जायेगा एवं शासन की पुनर्वास योजना की तहत् सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा ।