जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) पार्श्वगायक मुकेश की 46 पुण्यतिथि पर शहर के शहीद स्मारक के सामने स्वर संगीत म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों एवं गायक कलाकारों ने महान गायक सम्राट स्व.मुकेश चंद्र माथुर को श्रद्धांजलि दी गई ।
महान गायक मुकेश की स्मृति में शहर के प्रतिष्ठित कलाकारों का मोमेंटो व बुके देकर सम्मान किया गया । जिसमें अफजल अली, दीपक वाधवानी, राजेश सिंह, राजेश महंत, विश्वजीत साहा, बलराज शर्मा, वर्षा देवगुण, वंदना पॉल, एम.बी. मंजूषा, शर्मिष्ठा विश्वास शामिल थे ।
बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा एक मखमली आवाज जो कभी दिल के पार गुजर गई तू कभी दर्द बनकर दिल में ही उतर गई ऐसे ही एक आवाज थी । दिग्गज गायक मुकेश की जिनके गीत आज भी सदाबहार कहीं जाते हैं। स्वर संगीत म्यूजिकल ग्रुप को इस कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूं। सुधीर जैन ने कहा मुकेश की आवाज में एक अजीब सी राहत थी जिससे सुनने वाला मंत्र मुग्ध हो जाता था। सुरेश गुप्ता ने कहा मुकेश ने बहुत से अभिनेताओं के गाने गाए थे लेकिन राज कपूर पर उनकी आवाज सबसे ज्यादा जचती थी।
गायक कलाकार अफजल अली ने कहा फिल्म आवारा, मेरा नाम जोकर, श्री 420, संगम जैसी कई फिल्मों के लिए गाने गाए थे। सब कुछ सीखा हमने, मेरा जूता है जापानी, कभी कभी मेरे दिल में, सावन का महीना, महबूब मेरे जैसे गाने उनके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं।
कार्यक्रम का संचालन स्वर संगीत म्यूजिकल ग्रुप के सदस्य संग्राम सिंह राणा ने किया ।
इस कार्यक्रम में पार्षद दिगंबर राव, शशि नाथ पाठक, ऋषि भटनागर, मंजू पॉल, संगीता सिंह, दामोदर कुमार, सुरेश जैन, मनोज महापात्र, राजेश मिश्रा, सुरेश कश्यप, प्रेम सेठिया, मनीष मूलचंदानी, हरीश पराशर सहित स्वर संगीत ग्रुप के सदस्य एवं जगदलपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।