जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने आज बालीकोंटा गांव में इंद्रावती नदी के तट पर केंद्र सरकार की योजना अमृत मिशन के तहत इंटरसेप्टर सीवर नेटवर्क और 25 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने कहा कि भारत सरकार के अमृत मिशन योजना के अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है। बावजूद इसके यहां लगे बोर्ड मे कहीं भी भारत सरकार के कार्यों का उल्लेख नहीं है । इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बोर्ड को शीघ्र बदले और इसमें भारत सरकार का नाम उल्लेख किया जाए ।
इस दौरान पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, शिवनारायण पांडे, योगेंद्र पाण्डेय, राजेन्द्र बाजपेयी, रामाश्रय सिंह, नरसिंह राव, संग्राम सिंह राणा, राजपाल कसेर, मनीष पारख, अविनाश श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी मौजूद रहे ।