जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत धरमु माहरा शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक धरमपुरा में इंडक्शन प्रोग्राम के तहत प्राचार्य डॉ. पीयूष लोटीया, एसओएस विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता संजय त्रिवेदी, अरूणेश आत्मपुज्य, संतोष कुमार, ईशान साहु तथा समस्त स्टाफ की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत नव प्रवेशित छात्राओं को एनएसएस प्रभारी श्रीमती सुषमा देवागंन के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही छत्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की पुस्तिका का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराटे-डो एसोसिएशन के अध्यक्ष, मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी सरजीत सिंह बख्शी थे। उन्होंने छात्राओं के आत्मरक्षा तथा मार्शल आर्ट से संबंधित जिज्ञासाओं व सवालों के जवाब विस्तृत पूर्वक देते हुए हुए उन्हें आत्मरक्षा के महत्व को बताते हुए छात्राओं को इस कला को सीखने के लिए प्रेरित किया ।